Thursday, January 23, 2025
Patna

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने कराटे में हासिल किया मेडल

पटना।छपरा.कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेनेगए बिहार टीम में शामिल सारण के नयागांव,शीतलपुर नयागांव के रौनक कुमार को काता और कुमिते दोनोंवर्ग में कांस्य पदक, शीतलपुर के ही विशाल कुमार को काता स्पर्धा मेंकांस्य पदक और कुमिते वर्ग मेंकांस्य पदक हासिल हुआ है।

 

 

टीमका नेतृत्व बिहार गोजु कराटे के संचालक सेंसेई विष्णु कुमार नेकिया। उनके नेतृत्व में विगत 05जनवरी को कोलकाता गयी बिहारटीम ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपना शानदार खेलका प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों नेकराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शनकर न सिर्फ सारण जिला का नामरोशन किया। बल्कि पूरे राज्य कानाम रोशन किया है।कोच रौनक कुमार को मोमेंटो देकरसम्मानित किया गया। कोलकाता सेलौटने के बाद बिहार केउपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी खिलाड़ियों को अपने आवास पर सम्मानित किया तथा आगे औरअच्छा खेलने की शुभकामना दी।

 

मेडल के साथ सारण के खिलाड़ी

 

राष्ट्रीय स्तर मेडल हासिलकरने वाले खिलाड़ी गणतंत्रदिवस पर होंगे सम्मानितछपरा। खेल कैलेन्डर वर्ष2023-24 में राष्ट्रीय स्तर कीप्रतियोगिताओं में स्वर्ण ,रजत वकांस्य पदक प्राप्त करने वालेसारण के उत्कृष्ट खिलाड़ियों कोइस बार जिला स्तर पर भीसम्मानित किया जाएगा। इसकीजानकारी देते हुए जिला खेलपदाधिकारी मोहम्मद शमीमअंसारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरपर पदक प्राप्त करने वाले जिलेके खिलाड़ियों को आगामी 26जनवरी 2024 “गणतंत्र दिवस”समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित कियाजाएगा।

 

अनिवार्य रूप से 19जनवरी तक उपलब्धकराना हैइस संबंध में जिला के सभीखेल संघ के अध्यक्ष वसचिव को पत्र भेजकर राष्ट्रीयस्तर पर पदक प्राप्त करनेवाले जिला के खिलाड़ियों कीपूरी डिटेल उपलब्ध कराने कोकहा गया है। जिसमेंप्रतियोगिता का नाम,आयोजनस्थल,आयोजन तिथि,खिलाड़ी का नाम, पिता कानाम, मोबाइल नं० आदि)उनके प्रमाण-पत्र के साथअद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में।उन्होंने खिलाड़ियों केउज्जवल भविष्य की कामनाकी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!