Monday, November 25, 2024
Patna

बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड:15 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा

पटना।बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

वेबसाइट से एडमिट कार्ड निकालने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करना होगा। इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी एडमिट कार्ड ले सकते हैं।इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। 11वीं के स्टूडेंट लेट फाइन के साथ अब 22 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

आयोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंसिपल का साइन और स्कूल का मुहर जरूरी है। किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए मान्य होगा, जिन्होंने सेंटअप परीक्षा पास की है। जिन छात्रों को क्लास से अनुपस्थित रहने के कारण बिहार शिक्षा विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है, वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।

 

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

 

कक्षा दसवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलेगी। वहीं, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा।

 

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।

 

इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी

 

दूसरी ओर इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। सत्र 2023-2025 के लिए 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ अब 22 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं।निर्धारित तिथि पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रों को 2025 में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

नियमित कोटि के छात्रों के लिए विलंब शुल्क के साथ 665 रुपए, जबकि स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 1215 रुपए तय किए गए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!