Friday, January 24, 2025
Samastipur

महिला टी 20 क्रिकेट मे बिहार ए ने बिहार बी को 6 विकेट से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा 

समस्तीपुर।शहर के पटेल मैदान में मंगलवार को एसपीएल कमेटी द्वारा 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया। इसमें बिहार ए ने बिहार बी को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर अनिता राम व डॉ शुशांत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में बिहार बी की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुशबू 16, ममता 16 एवं रोजी के 12 रनों के सहयोग से 9 विकेट पर 96 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बिहार ए की सोनी सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4, हर्षिता ने 3 एवं निवेदिता भारती ने 2 विकेट प्राप्त की।

 

96 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बिहार ए की टीम तान्या रैना के 33 व रुपा के 32 रनों की बदौलत 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत गई। इस मैच में सन्नी कुमार एवं बिट्टू कुमार ने निर्णायक एवं रितेश कुमार ने डिजिटल स्कोरर की भूमिका निभाई। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को प्रतियोगिता के संयोजक रंजीत कुमार सिंह व जदयू के संजीत कुशवाहा ने ट्रॉफी प्रदान की। बिहार ए की सोनी सिंह को वुमेन्स आफ द मैच एवं तान्या रैना को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बिहार की अंडर 15 टीम के मैनेजर सह सीनियर खिलाड़ी रिमझिम सिंह को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर एसपीएल के सचिव अश्विनी कुमार, अमित गुंजन, रंजन ठाकुर थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!