Thursday, January 23, 2025
Patna

गया को 6 विकेट से पराजित कर बेतिया बना राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट -2024 का चैंपियन

पटना।विजयी क्रिकेट क्लब,ढाका द्वारा आयोजित योगी अखिलेश्वर दास राज्यस्तरीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बेतिया और गया के बीच खेला गया।बेतिया के कप्तान जितेन्द्र पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन का स्कोर बनाया जिसमें रवि कुमार ने 56 और सैद सैफुल्लाह ने 51 एवं यश राज ने 28 रन बनाये।

 

 

बेतिया के तरफ से कप्तान जितेंद्र पटेल ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।जवाब में खेलने उतरी बेतिया की टीम 17.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाकर 6 विकेट से विजय हासिल कर विजेता बनी जिसमें हैदर अली ने नाबाद 54,समीर अख्तर ने 51 और राजा सिंह ने 44 रन बनाये।गया के तरफ से विकी रंजन ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेतिया टीम के खिलाड़ी हैदर अली को कृष्णमोहन झा के द्वारा दिया गया।बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार बेतिया के राजा सिंह को मिला।बेस्ट फील्डर का पुरस्कार बेतिया के यूसुफ नदीम को दिया गया।बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार बेतिया के समीर अख्तर को दिया गया।

 

 

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल को दिया गया।विजेता ट्रॉफी बेतिया के कप्तान जितेंद्र पटेल को टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास जी के हाथों दिया गया।उप विजेता ट्रॉफी गया के कप्तान यश राज को क्लब के मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान,अध्यक्ष हारून खान,सचिव प्रदीप गुप्ता “मुन्ना” और उपाध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा दिया गया.अंपायर की भूमिका में वेद प्रकाश एवं टीपू सिंह रहे।कमेंट्री लिटिल गुरु और असलम ने की।स्कोरिंग अंकेश और आमिर ने की।

 

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक योगी अखिलेश्वर दास, क्लब के अध्यक्ष हारून खान, सचिव प्रदीप कुमार, उपाध्यक्ष संजय सिंह, हामिद रज़ा, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष राजमंगल पटेल, मार्गदर्शक सनाउल्लाह खान, भोला खान, जारुन खान, अतुल गुप्ता, मार्गदर्शक शमशेर आलम, लालबाबू गुप्ता, विकाश पांडेय, समीम खान, नवीन राज, दीपक तिवारी, अशरफ खान, एजाज आलम, शाहिद खान, हिफजुर्रहमान, आले खान, अमजद खान, आजम खान, विमल कुमार, बब्लू चौधरी, दुलारे,अशफाक, रिजवान, इश्तेयाक, सैफ, साकिब, निखिल, आमिर, दीपक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!