Thursday, January 23, 2025
Patna

पटना मे सहायक लोको पायलट भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन:पुलिस ने किया लाठीचार्ज…दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पटना में सहायक लोको पायलट भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कारगिल चौक पर प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। दौड़ा-दौड़ाकर प्रदर्शनकारियों को पीटा गया।

 

 

लंबे समय से रेलवे में नौकरी की तैयारी में लगे अभ्यर्थियों ने मंगलवार को सहायक लोको पायलट वेकैंसी को लेकर पटना की सड़कों पर जमकर बवाल काटा है। प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान पुलिस के समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने और प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस के हस्तेक्ष के बाद जाम को खुलवाया गया।सड़क पर उतरे छात्रों की मांग है कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सिर्फ 5659 पदों पर बहाली निकाली है। उसे बढ़ाकर कम से कम 70 हजार से अधिक किया जाए। दूसरी मांग है एग्जाम का कैलेंडर जारी किया जाए।बता दें कि 2018 में आरआरबी की ओर से 64371 पदों पर बहाली निकाली गई थी। उसके बाद जनवरी 2024 में 5696 पदों पर बहाली निकाली गई है, जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं।

 

शनिवार को रेलवे ट्रैक किया था जाम

 

इससे पहले शनिवार को भी अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था। राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था। इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया था। जिस वजह से चार घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने मौके से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!