Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:कौनेला में अष्टयाम महायज्ञ महामंत्र के गायन के साथ हुआ संपन्न।

दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के कौनैला में चली रही अष्टयाम महायज्ञ जय सीताराम राधेश्याम,गौरी शंकर जय हनुमान महामंत्र के गायन के साथ संपन्न हुए.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित विक्की झा एवं मुख्य यजमान प्रो.सत्यसंध भारद्वाज ने साविधि हवन पूर्वक यज्ञ का समापन किया.इस दौरान महायज्ञ के मुख्य सहयोगी ललन कुमार ईस्सर ने बताया कि देवाधिदेव महादेव की कृपा सबों पर बनी रहे,महादेव ने चाहा तो यह महायज्ञ प्रति वर्ष आयोजित होता रहेगा.गांव और आसपास का इलाका महामंत्र के उच्चारण से अनुगूंजित होता रहा।

 

 

मुख्य यजमान प्रो.सत्यसंध भारद्वाज ने कहा कि सनातन धर्म एवं अध्यात्म से मानव जीवन और विज्ञान का गहरा संबंध है. साथ ही यज्ञ से मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जाओंं का संचार होता है.उन्होंने बताया कि अवध में जन्मभूमि पर श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा तक मंदिर में भजन संकीर्तन का कार्यक्रम चलता रहेगा.व्यवस्था में सदन प्रसाद ईस्सर, नीलेश भारद्वाज, नन्दन ईस्सर, रमण कुमार ईस्सर, सुधांशु कुमार तथा राजीव कुमार राय सहित वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफिर, प्रभात कुमार ईसर, पंकज कुमार ईसर, पुरुषोत्तम भारद्वाज, रविन समदर्शी, सुरेन्द्र ईसर, नवलभूषण ईसर सहित कई लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!