Tuesday, January 28, 2025
CareerPatna

आंगनबाड़ी सेविका के बेटे ने BPSC में लहराया परचम,34वीं रैंक लाकर बने DSP

Success Story:कटिहार। BPSC 68वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बरारी प्रखंड के रौनियां व बरेटा पंचायत के दो बेटों ने बाजी मारी है। बरेटा पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका के पुत्र सौरभ ने बीपीएससी परीक्षा में 34वां रैंक लाकर प्राप्त कर डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं।वहीं रौनियां पंचायत के सेवानृवित शिक्षक सुबोध प्रसाद यादव व शंकुतला देवी के पुत्र राहुल कुमार ने भी अपना परचम लहराया है। राहुल राजस्व अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं।

 

आंगनबाड़ी सेविका रेखा देवी व छोटे व्यवसायी ओमप्रकाश के पुत्र सौरभ कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डीएसपी पद पर चयनित हुए हैं। सौरभ दिल्ली रेलवे में अकाउंटेंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।

सौरभ ने बताया कि उसकी सफलता में उनके माता पिता का योगदान है। प्रखंड क्षेत्र के युवाओं की बीपीएससी परीक्षा में सफलता पर विमल मालाकार, मुखिया प्रतिनिधि जुहैर आलम, सरपंच प्रतिनिधि बकरुद्दीन अंसारी, पूर्व उपप्रमुख अजय सिंह, उपसरपंच बुल्लू चौधरी, जुगनू, भाजपा नेता संतोष भगत, कुंदन कुमार गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

68वीं बीपीएससी परीक्षा में बुद्धुचक बरमसिया निवासी विवेक भारती ने 184वां रैंक लाकर बीपीआरओ पद पर चयनित हुए हैं। विवेक ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी कर बेंगलुरू में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!