Thursday, December 26, 2024
Samastipur

Samastipur News;मिट्टी काटने के दौरान हुआ हादसा,4 महिला दबी,दो महिलाओं की मौत

Samastipur News;समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में नया साल का उमंग उस समय फीका पड़ गया जब गांव की चार महिलाएं मिट्टी में दब गई। इस घटना में दो की मौत हो गई जबकि दो का उपचार चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान गांव के रमेश सदा की पत्नी रेणु देवी 30 वर्ष और संजीत सदा की पुत्री मंजू कुमारी 15 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि इसी गांव के मोती सदा की पुत्री आरती कुमारी और महावीर सदा की पुत्री काजल कुमारी का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने दोनों मृतक का शव जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा । उधर जख्मी दो किशोरियों का उपचार गांव के ही डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।

 

गांव की अनीता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि नया साल को लेकर गांव की महिलाएं घर आंगन की सफाई कर रही थी। घर की निपाई पुताई के लिए चार-पांच महिलाएं गांव के ही पोखर पर मिट्टी काटने के लिए गई थी । सभी महिलाएं मिट्टी काट रही थी इसी दौरान अचानक धंसना गिर गया । जिसमें एक महिला समेत तीन किशोरी दब गई। जिसमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो किशोरियों को लोगों ने मिट्टी खोदकर बाहर निकाला। सभी जख्मी का उपचार चल रहा है।

 

नया साल का उमंग पड़ा फीका

 

उधर इस घटना के बाद गांव में चहू और महिलाओं की चीत्यकार से माहौल करूं हो गया है नए साल के उमंग में जुटे लोगों के बीच मातम का माहौल है। कुछ देर पहले तक जो लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे वहां से रोने की आवाज आ रही है।

 

क्या बोले ASP

 

ASP संजय पांडेय ने बताया कि धंसना में दबकर दो महिलाओं की मौत हुई है घटना की सूचना पर खानपुर पुलिस को मौके पर भेजा गया था शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है इस घटना में दो किशोरी जख्मी हुए हैं जिनका उपचार चल रहा है घटना को लेकर एक प्राथमिक दर्ज की जा रही है। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!