Monday, November 25, 2024
Patna

दारोगा बनी आरती,कूल में हुई सम्मानित:बिहार सरकार खेल कोटा से बनी दारोगा,बताया सफलता का राज

पटना।नवादा।अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी और हाल ही में बिहार सरकार के खेल कोटा के तहत दारोगा का पद प्राप्त करने वाली आरती कुमारी का मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित कर रही थी।उन्होंने मॉडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन डॉ अनुज की जमकर तारीफ की और कहा कि वह जिस तरह जिले में खेल और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करते हैं, वह अद्वितीय है और उनकी प्रेरणा का ही प्रतिफल है कि मैं आज भारतीय रग्बी टीम की नियमित सदस्य रही और दरोगा बनकर इस मुकाम पर हूं|

 

इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह के चेयरमैन एवं जाने माने शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने आरती को सम्मानित करते हुए कहा कि पढाई के साथ- साथ खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने के तमाम अवसर मौजूद हैं इसलिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपनी सोच बदलने और अपने बच्चों की रुचि को पहचान कर उसी दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

 

क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान किशन, हैंडबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार और खुशबू के बाद अब नवादा की बेटी आरती इसका एक उदाहरण हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को आरती से प्रेरणा लेने को कहा उन्होंने बताया कि साधारण घर की बेटी होकर इस मुकाम तक पहुंचने में आरती को बहुत कठिनाइयां झेलनी पड़ी।

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जी. सी. दास, उप प्राचार्य मिथिलेश विजय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त खेल प्रशिक्षक अलखदेव यादव, शिक्षक धर्मवीर सिन्हा, दीपक प्रुष्टि, रौशन मिश्रा, प्रत्यूष आनंद, धरम प्रकाश, राकेश रोशन और बी.एड छात्र राहुल कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक हजारों बच्चे उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!