सांसद राकेश सिन्हा ने नीतीश के अधिकारी की लगाई क्लास, भ्रष्ट-निकम्मे हैं आप… कहा-सस्पेंड कराएंगे
Samastipur;Begusarai;राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा तेघरा एसडीओ पर जमकर भड़क गए। उन्होंने कहा आप किसके दबाव में काम कर रहे है। आप निकम्मे है। आपको सस्पेंड करने का डिमांड क्यों नहीं किया जाए। इसका एक वीडियो सामने आया है।वीडियो में दिख रहा है कि राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा नीतीश सरकार के अधिकारी को जमकर डांट फटकार रहे हैं।
मामला तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-3 का है, जहां मंगलवार को विकसित भारत यात्रा का कार्यक्रम था। मौके पर किसी भी प्रकार का जन कल्याणकारी योजनाओं का काउंटर नहीं लगाया गया था। यह देखते ही राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा तेघरा SDO पर बिफर पड़े। वे SDO से सवाल करते हुए पूछ रहे है कि आयुष्मान भारत, चिकित्सा, आधार और पोस्ट ऑफिस का काउंटर क्यों नहीं लगाया गया। व्यवस्था नहीं बनी थी तो अपने निरीक्षण क्यों नहीं किया।
आपके कारण यह यात्रा विफल हो गई
इतना ही नहीं, राकेश सिन्हा ने कहा कि आपके कारण यह यात्रा विफल हो गई है। आप भ्रष्ट, निकम्मे और आलसी अधिकारी हैं। आपके कर्मचारी भी वैसे ही भ्रष्ट और निकम्मे हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं से गरीब, किसान और महिलाएं वंचित रह जाएंगे। इन योजनाओं का फायदा दिलाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत समूचे भारत में की गई है।
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि कुछ लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के कारण कई जगहों पर कार्यक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पा रहा है। ऐसे अधिकारी और कर्मी जनविरोधी मानसिकता के हैं। वे अपने नेताओं को खुश करने के चक्कर में केन्द्र की योजनाओं को लोगों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं। यह रथ यात्रा नेताओं का जुटान या भाषण के लिए नहीं है।