Wednesday, January 8, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

Dalsinghsarai News:मालगोदाम रोड में संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय शहर के मालगोदाम रोड वार्ड 26 में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में किराये के रूम में पंखे से लटकता मिला है.मृतक कि पहचान आधार कार्ड के अनुसार सुपौल जिला निवासी भरत यादव के पुत्र अजय यादव (30) के रूप में हुई है.

 

बताया जाता है कि सुबह में युवक के साथ काम करने वाली लड़की आई तो अजय के रूम का दरबाजा खुला हुआ था.जब अंदर देखा तो उसका शव पंखे से लटका हुआ था.जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सुचना दी गई.वही सुचना पर अपर थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुँच कर घटना कि छानबीन में जुट गए.

 

युवक सिर्फ निचे टॉजर पहने हुआ था. ऊपर कुछ नही पहना था.लोगों का कहना था कि प्रथम दृष्टि से लग रहा है युवक कि हत्या कर उसके शव को पंखे से टांग दिया गया है. वही पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सुचना दे दिया.परिजनों ने बताया कि मृतक शादीशुदा है.दो साल से दलसिंहसराय शहर में रह कर मार्केटिंग का काम करते थे. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम में भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!