Monday, December 23, 2024
Begusarai

बेगूसराय में योग गुरु गिरफ्तार,नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से कर चुका है ठगी

 बेगूसराय पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले योग गुरु गुराकेश को गिरफ्तार किया है. लोगों को योग सिखाने वाले योग गुरु पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज की गई थी. योग गुरु पर ठगी का यह कोई पहला मामला दर्ज नहीं था, बल्कि इससे पहले भी कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी कर चुके हैं.

 

 

दरअसल, फुलवरिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के रहने वाले योग गुरु गुराकेश हैं. उनपर गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर गांव के रहने वाले अशोक कुमार ने 3 दिसंबर को फुलवरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत चल रहे हेल्प एंड वेलनेस सेंटर में योग चिकित्सा के पद पर स्थाई नौकरी दिलाने के नाम पर 77 हजार रुपए की ठगी की गई है.

 

सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया गुराकेश

 

 

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फुलवरिया गांव से आरोपी योग गुरु गुराकेश को गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि योग गुरु पर पहले से भी कई लोगों ने नौकरी के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज कराया था. इसके साथ ही आरोपी पर मारपीट और एससी एसटी के मामले भी दर्ज हैं. योगगुरु पर फुलवरिया थाना में करीब आधा दर्जन FIR दर्ज हैं.

 

 

मामले में डीएसपी ने कही ये बात

 

डीएसपी रविंद्र मोहन ने बताया कि गुराकेश पर पहले से भी कई एफआईआर दर्ज हैं और अधिकतर FIR नौकरी के नाम पर ठगी करने का है. वह पहले भी कई बार जेल जा चुका हैं. एक बार फिर रविवार को नौकरी के नाम पर ठगी करने का एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही मारपीट का एफआईआर कल ही दर्ज की गई थी.  दोनों मामलों में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!