Sunday, November 24, 2024
Samastipur

शाहपुर पटोरी स्टेशन पर शीघ्र शुरू होंगे काम,डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण

Samastipur;शाहपुर पटोरी.अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत चयनित सोनपुर रेल मंडल के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे। सोनपुर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों में शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का भी इस योजना के तहत चयन किया गया है। शनिवार को डीआरएम विवेक भूषण शूद ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण के दौरान बताया कि शीघ्र ही स्टेशनों को रीडेवलप किया जाना है इसके लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसमें स्टेशनों को आधुनिक एवं सुन्दर बनाना, यात्री सुविधाओं का विस्तार, यात्रियों का मैनेजमेंट, पार्क, दोनों ओर बड़ी वाहन पड़ाव, तीन नंबर प्लेटफार्म के तरफ टिकट काउंटर, स्टेशन के दोनों ओर आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।

 

वही 22 एवं 24 रेलवे फाटक पर आरओबी का डीपीआर की तैयार किया जा रहा है। इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में तकनीकी खामियां को लेकर स्टेशन पर पुरबी ओवर ब्रिज को तोड़ा गया जिससे प्लेटफॉर्म एक एवं प्लेटफॉर्म दो पर 5 घंटा आवागमन बाधित रहा.

 

 

 

इस दौरान पटोरी स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को प्लेटफार्म संख्या तीन के लाइन से पास कराया गया बताया जाता है कि लाइन संख्या 2 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ी का परिचालन हो रहा था जो अब 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। नगर परिषद अध्यक्ष प्रियंका सुमन ने डीआरएम से 26 नंबर रेलवे फाटक अंडरपास एवं पार्क की मांग की । डीआरएम ने अंडरपास के लिए भी निर्देश दिए।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!