Tuesday, December 24, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“बेटी के घर शादी में जा रहे थी महिला,ट्रेन की चपेट में आने से समस्तीपुर की मां-बच्चों की हुई दर्दनाक मौत,ऐसे हुआ हादसा

Samastipur;बिहार के बक्सर जिले में स्थित रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक मां और उसके दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के जवान पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के लरुआ गांव निवासी संजू दास की पत्नी बबीता देवी (22) पुत्री संध्या कुमारी (3) और पुत्र विक्रांत कुमार (2) के रूप में हुई है।

बेटी के घर शादी में जा रहे थे।

मृतका की सास दैवंती देवी ने बताया कि हम लोग पटना से रघुनाथपुर स्टेशन पर उतर कर बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ गांव में बेटी के घर शादी में शामिल होने जा रहे थे। स्टेशन पर मेरी बेटी लेने आई थी। रघुनाथपुर के समीप रेलवे फाटक के पास फाटक बंद होने के बाद भी बेटी क्रॉसिंग पार कर गई फिर बबीता और बच्चों को भी बुलाने लगी। मेरी बहू बच्चों को लेकर उस पार जाने लगी। उसने उधर से आ रही ट्रेन को नहीं देख। तभी ट्रेन आ गई और तीनों को रौंद दिया।

एक महिला अपने दोनों बच्चों  की मौत

GRP प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गई है। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई है। मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!