Weather Update;बिहार मे सर्दी बढ़ी,6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ तोड़ा रिकॉड
Weather Update;पटना।प्रदेश में पछुआ व बर्फीली हवा के कारण सुबह-शाम कनकनी का प्रभाव बने होने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है। रविवार को पटना सहित 22 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है।
गया इस माह का सबसे ठंडा शहर
6.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया शहर इस माह का सबसे ठंडा रहा। वहीं, राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम रहा। रविवार को पटना समेत 14 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया। पटना समेत आसपास इलाकों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहा।
हफ्ते भर तापमान में रहेगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, हफ्ते भर तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने होने के साथ सुबह के समय पटना समेत अधिसंख्य भागों में कोहरे व कुछ जगहों पर धुंध का प्रभाव रहेगा। दिन में धूप निकलने के साथ लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।
हालांकि, सुबह-शाम कनकनी का प्रभाव बना रहेगा। रविवार को भी धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। वहीं, शाम होते हुए पछुआ हवा के कारण कनकनी में वृद्धि होने से लोग ठंड से परेशान रहे।”