मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना के तहत बिहार में खुलेंगे 30 से अधिक मछली बाजार,21 मछली कारोबारियों को बांटा गया किट
समस्तीपुर मत्स्य विपणन योजना और PMMSY योजना के तहत बुधवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने जिले के 21 मछली कारोबारी के बीच कारोबार के लिए किट का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समस्तीपुर समेत पूरे बिहार में 30 मछली बाजार विकसित किए जाएंगे। जहां मछली कारोबारी अपना कारोबार बेहतर तरीके से कर पाएंगे। इसके लिए समस्तीपुर में भी जगह देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में जल्द ही मछली कारोबारियों के लिए अलग से मछली बाजार विकसित किया जाएगा।
10 कारोबारी को दिया गया साइकिल
शहर के कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किट योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 10 मछली कारोबारी को मछली कारोबार में उपयोग किए जाने वाला जाल, तराजू, आइस बॉक्स, कचरा बॉक्स और मछली को काटने के लिए हंसुआ के अलावा 10 कारोबारी को कारोबार घूम-घूम कर बिक्री करने के लिए साइकिल प्रदान की गई। वहीं प्रधान सचिव ने शहर के आधार पुर गांव निवासी महेश कुमार को कारोबार के लिए एक टेंपों प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कारोबारी को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बेहतर तरीके से कारोबार करें ताकि आपकी माली हालत में सुधार हो सके।
प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
किट वितरण समारोह के बाद देर शाम तक प्रधान सचिव डॉक्टर एन विजयलक्ष्मी ने पशु एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में विभाग की चल रही योजनाओं पर समीक्षा बैठक की । मौके पर उन्होंने कार्यों की प्रगति देखी । साथ ही योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए उन्होंने दिशा निर्देश भी जारी किया। दोनों कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह डीडीसी अखिलेश प्रसाद, समेत पशु एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
किट पाकर खुश दिखे मछली कारोबारी
उधर, कारोबार के लिए किट पाने के बाद कारोबारी में काफी खुशी देखी गई । इस दौरान महिला कारोबारी भी प्रश्न मुद्रा में नजर आई । महिला कारोबारी को भी साइकिल उपलब्ध कराया गया है।