Saturday, December 21, 2024
Patna

“पत्नी का पति के भाई से चल रहा था अफेयर,2 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार,पति ने किया यह काम..

Patna:,आजकल जिधर देखी यही कहानी है ये उसके साथ भाग जाती है वो उसके साथ ,इन्हे रोके तो कौन रोके,और एक तरह से देखा जाए तो सभी का कारण मोबाइल फोन है।ताजा मामला पटना के नौबतपुर में दो बच्चों की मां अपने ही देवर के साथ फरार हो गई। दोनों बच्चों को भी अपने साथ लेकर गई है। काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो, थक-हार कर पीड़ित पति ने नौबतपुर थाने में आवेदन देकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।

चिरौरा निवासी उमेश कुमार(28) की शादी 2016 में नीलम देवी(26) के साथ हुई थी। उमेश कुमार को दो बेटा भी है, जिसका नाम मोहन और लकी है। उमेश कुमार ने बताया कि अभी एक महीना पहले उन्हें सूचना मिली कि उनकी पत्नी का छोटे भाई कमलेश कुमार के साथ अफेयर चल रहा है। इस बात को लेकर छोटे भाई को जमकर फटकार लगाई थी।

दो दिन पहले दोनों बच्चों को लेकर कमलेश के साथ फरार हो गई। घर में रखे पैसे भी अपने साथ लेकर चली गई है। उमेश कुमार ने आगे बताया कि पत्नी की काफी खोजबीन की। रिश्तेदारों से भी पूछा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है। पुलिस स्टेशन पहुंचकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।तो दोस्तों मोबाइल फोन पर अपनी विचार जरुर दे क्या शादी शुदा बीबी को मोबाइल चट फोन देना चाहिए ?

Kunal Gupta
error: Content is protected !!