Friday, January 10, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;पत्नी का था अफेयर,पति ने फाँसी लगा किया आत्महत्या,पिता ने कहा पत्नी बना रही थी तलाक का दबाब

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कौनेला में एक शादीशुदा युवक ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान कौनेला निवासी प्रखंड के पूर्व उपप्रमुख रामविलाश दास के पुत्र राजेश कुमार दास के रूप में हुई है।

पिता रामविलाश दास ने बताया कि उसके बेटे कि 2016 में मोहद्दीनगर के डुमरी गाँव निवासी स्व. मिथलेश राम की बेटी मनीषा के साथ उसकी शादी हुआ था.एक बेटी अंशिका कुमारी (2) भी है.परन्तु पिछले एक साल से उसकी पत्नी का अफेयर गांव के ही एक युवक के साथ था.जिसे लेकर पति पत्नी में हमेशा झगड़ा होता था.कुछ महीनो से मनीषा अपने पिता के घर पर रह रही थी। और लड़की के घरवाले लगातार मृतक राजेश पर तलाक का दबाब बनाये हुए थे. जिसे लेकर राजेश इन दिनों काफी तनाव में था।

कल रात्रि सभी खाना खा कर सोने चले गए.आज शुक्रवार कि सुबह जब हम उठे और राजेश को उठने के लिए आवाज लगाए तो कोई जबाब नहीं मिला. जिसके बाद रूम खोल कर अंदर गए तो राकेश एक कपड़ा के सहारे रूम में लटका हुआ था।तो उसे निचे उतार कर आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में लाया गया.और पुलिस को इसकी सुचना दी गई।जंहा ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.आवेदन मिलने पर पुलिस आगे कि करवाई करेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!