Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

समस्तीपुर मे क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद:अंपायर को बैट से मार कर किया घायल,पिस्टल लहराया

समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खजूरी बाहा के पास क्रिकेट मैच के दौरान विवाद हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने मैच की अंपायरिंग कर रहे मोहम्मद मेराज खान को बैट से मार कर जख्मी कर दिया। इस दौरान एक टीम के समर्थक ने पिस्टल भी चमकाया। जख्मी अंपायर मोहम्मद मेराज को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के मोहम्मद रुस्तम अली का बेटा बताया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

 

घटना के संबंध में जख्मी मोहम्मद मेराज के पिता मोहम्मद रुस्तम अली खान ने बताया कि गांव के ही बाहा के पास तीटोलिया और मंजिल मुबारक गांव के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा था। मैच के बीच में ही चौंका छक्का मारने के बाद अचानक विवाद हो गया।

 

इसी दौरान दोनों टीम के लोग आपस में भीड़ गए। इसी बीच एक युवक द्वारा अंपायर मोहम्मद मेराज पर बैट से प्रहार कर दिया। स्थानीय लोग अंपायर के डिसीजन से नाराज थे। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा पिस्टल भी लहराया गया। बाद में जख्मी अंपायर को स्थानीय लोगों ने ग्रामीण चिकित्सक के यहां उपचार कराया । जब परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिली तो जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।

 

सदर अस्पताल प्रशासन ने दी नगर पुलिस को सूचना

 

जख्मी युवक का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उधर सदर अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी नगर पुलिस को दी है। हालांकि समाचार प्रेषण तक युवक के बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण बयान नहीं हो सका है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!