Friday, November 29, 2024
Patna

शराब पीने के मामले में हुआ था गिरफ्तार,हाजत में बंद युवक ने लगाई फांसी

Patna;मुंगेर में उत्पाद पुलिस की टीम ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान हवेली खड़कपुर से गिरफ्तार एक शराबी को गिरफ्तार कर थाने में हाजत में रखा गया था। वही शुक्रवार की सुबह उसने हाजत के अंदर बने शौचालय में गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान शामपुर ओपी क्षेत्र के बागेसबरी गांव निवासी उपेंद्र मंडल के पुत्र अमन कुमार(22) के रूप में हुई है।

 

 

उत्पाद थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि तारापुर उत्पाद थाना के एएसआई अखिलेश पासवान ने अनुमंडल रोड हवेली खरगपुर से गुरुवार की देर शाम छह लोगों को गिरफ्तार किया था। 6 लोगों में लोगों में चार पीने वाले रूपेश कुमार,शशि कुमार,रामकुमार,अमन कुमार और दो बेचने के हवाले से हलधर प्रसाद ,कामदेव मांझी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराने मुंगेर ले आई।

 

 

बाथरुम के अंदर खुद को लगाई फांसी

 

जहां सभी के शराब पीने की पुष्टि के बाद उन्होंने मुझे आवेदन दिया। आवेदन मिलने के बाद मैने कहा कि सभी को अपने देखभाल में इसे रखिए। उसके आवेदन के आलोक में हमने यहां ही सभी कैदियों को रखा गया था। शुक्रवार की रात करीब 1:30 बजे सुबह फोन किया कि अमन कुमार नामक कैदी हाजत में बने बाथरुम में खुद को बंद कर लिया है और दरवाजा नही खोल रहा है।

 

मैं तत्काल मौके पर गया और सभी कैदी के सामने शौचालय का दरवाजा तुड़वाया। जहां बाथरूम के अंदर वह गले में गमछा लगाकर खिड़की के ग्रिल के सहारे लटका हुआ मिला। हमलोग इसे अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया। हाजत से लेकर सदर अस्पताल लाने तक की सभी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी मेरे द्वारा करवाई गई है।

 

 

पुलिस पर टॉर्चर करने का लगाया आरोप

 

मृतक के मौसेरे भाई बिट्टू कुमार ने आरोप लगया है कि इसकी मौत के पीछे पुलिस विभाग के अधिकारी जिम्मेवार हैं। इसे पुलिस के द्वारा टॉर्चर किया गया है। जिसके बाद मेरे भाई ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस पदाधिकारी हाजत में किसी को अंदर करने से पहले हाथ में घड़ी कड़ा गले का हार तक खुलवा लेते हैं तो उसने कैसे गमछे से खुद को फांसी लगा ली है।

 

सरकार पर साधा निशाना

घटना की सूचना मिलने पर मुंगेर सदर भाजपा विधायक प्रणव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की शराब नीति बिहार में पूरी तरफ फेल हो चुकि है। बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। पहले तो शराब पीकर लोग गांव में दर्जनों की संख्या में मर रहे थे। अब तो हाजत में भी लोग मर रहे हैं। उन्होंने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!