Samastipur News;हेड मास्टर के खिलाफ ग्रामीणों का स्कूल मे धरना,नशे में रहने का आरोप
Samastipur News;समस्तीपुर के स्कूल के हेड मास्टर के व्यवहार से नाराज उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर सिंघिया के ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ स्कूल परिसर में धरना देकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल के हेड मास्टर शक्ल झा का व्यवहार ठीक नहीं है। लोगों ने उनपर नशा के सेवन का आरोप लगाया है।
आयोजित धरना कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उनके इस व्यवहार के कारण स्कूल का पठन-पाठन कार्य प्रभावित हो रहा है।
धरना में शामिल पूर्व सरपंच कमलेश राय सरपंच नंदन पासवान पूर्व मुखिया भागीरथ सिंह के अलावा अभय ठाकुर, नरेश सिंह, रामबाबू सिंह, नंदलाल सिंह, सोनेलाल सिंह, नथुनी कुमार, साधु सिंह, मनोज कुमार सिंह, गौरीशंकर राय, ललित कुमार सिंह, आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धरना में भाग लिया। लोगों का कहना था कि हेड मास्टर के व्यवहार के कारण यहां के बच्चे सही से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर बच्चों की भविष्य बनानी है तो जिला शिक्षा विभाग को यहां के हेड मास्टर को हटाया जाना चाहिए। बाद में ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
कार्रवाई नहीं हुई तो फिर होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आश्वासन पर देर शाम धरने का कार्यक्रम तो समाप्त कर दिया गया है। लेकिन उन्हें कहा गया है कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो पुनः ग्रामीण धरना देने को बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला शिक्षा विभाग की होगी।उधर, स्कूल के हेड मास्टर सकल झा ने लगाये गये आरोप से इनकार किया है उन्होंने कहा है कि राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा आरोप लगाया जा रहा है।