Wednesday, January 8, 2025
Patna

वीडियो वायरल करने की धमकी दे करता था गंदा काम; नाबालिग के साथ रेप,प्रेग्नेंट हुई तो जबरदस्ती खिलाया टेबलेट

Patna;दरभंगा जिले के अलीनगर प्रखंड के एक गांव से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें नाबालिग लड़की की दादी ने थाने में आवेदन देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि उनकी पोती के साथ गांव के ही एक लड़के ने पहले दुष्कर्म किया, फिर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के साथ शादी का झांसा देते हुए भी गर्भपात करा दिया।

 

 

जान से मारने की धमकी देकर लगातार करता था बलात्कार

 

नाबालिग लड़की की दादी ने कहा कि मेरी 12 वर्षीय पोती को दिनांक 26 जनवरी को गांव के अभिनंदन कुमार ने काली स्थान के पास बांसबिट्टी में ले जाकर जबरन बलात्कार कर लिया और धमकी दिया कि किसी को बताई तो जान से मार देंगे। उसके बाद अगले दिन पुनः बलात्कार किया और वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देकर लगातार बलात्कार करता रहा। दुर्गापूजा के समय मेरे पोती को गर्भवती होने की बात का पता चला तो अभियुक्त ने विश्वास दिलाया कि छठ पूजा के बाद शादी कर लेंगे।

 

जबरदस्ती कराया गर्भपात

 

छठ पूजा के अगले दिन 21 नवंबर को को अभिनंदन कुमार अपने घर ले गया। उसकी मां सुशीला देवी, पिता नुनुलाल देव, भाई राधाशरण देव उर्फ बीडीओ ने बंधक बना लिया और रात को सभी ने जबरन दवा खिलाने का दबाव देने लगा। दवा खाने से माना करने पर राधाशरण ने अभिनंदन से कहा कि तुम मां को लेकर बाहर जाओ और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं दवा खिलाता हूं। अभिनंदन के बाहर जाने पर राधाशरण ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और केशरीनंदन शरीर पर बैठ गया और कहा दवा खा लो नहीं तो बेनग्न कर बलात्कार करके ही बच्चा को खत्म कर देंगे।

 

जब दोनों मिलकर कपड़ा खोलने लगा जिसके वजह से डरकर एक टैबलेट खा लिया और अगले दिन पुनः दवा खिलाया जिसके वजह से गर्भपात हो गया। गर्भ से निकले बच्चा को लाल रंग के कपड़ा मे बांध दिया और रात को हमको सभी लोग बांसबारी के कोना मे ले जाकर गरवा दिया। अभिनंदन के घर के सभी लोग मेरे घर आकर मारपीट किया और कहा कि केस किया तो पोती को जान से मार देंगे।

 

समाज के डर से पुलिस को नहीं बताया

 

हमलोग जब इस घटना से डर गए और समाज के बीच बात रखा तो लोगों ने कहा कि जब तुम्हारे पोती को रख लिया तो केस मुकदमा मत करो। तुम दो-तीन परिवार देवहर बाहुल्य गांव में क्या कर लोगे? दिनांक 7 दिसंबर को देर रात मेरी पोती उसके घर से भाग कर आई और आपबीती बताई और कही कि अभी तक रोज ब्लीडिंग हो रहा है। जिसके वजह से तबीयत खराब रह रहा है। मेरी पोती ने बताई कि सभी मिलकर मुझे मारपीट करता था, शरीर पर थूकता था और पेशाब भी कर देता था। जब मेरी पोती अत्याचार करने से मना करती थी तो वे सभी कहता था, कि नदी में डूबकर मार जाओ। मुझे मारना नहीं है इस सभी अत्याचारी के खिलाफ लड़ना है।

 

इस संबंध में महिला थाना अध्यक्षय नुसरत जहां ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!