Monday, November 25, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

गुरु गौरव सम्मान सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा BPSC जैसी संस्थाओं से नियुक्त शिक्षक शिक्षा में सुधार लाएंगे

दलसिंहसराय!bpsc;आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजूकेशन परिसर में रविवार को गुरु गौरव सम्मान सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व.राम लखन महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन के साथ आये अथिति पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुमार कुशवाहा,महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत पंकज सहित अन्य अतिथियो द्वारा किया गया.कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय से उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं में से बीपीएससी द्वारा नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों के अलावे अन्य विभागों में सरकारी सेवा दे रहे 100 से अधिक विद्यार्थियों को मोमेंटो, पाग, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

वहीं आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित परीक्षा में विभिन्न सत्र के कॉलेज के टॉप थ्री विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.समारोह में अथिति उपेंद्र कुमार कुशवाहा ने सभी सफल नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीपीएससी जैसी संस्थाओं से नियुक्त शिक्षक शिक्षा में सुधार लाएंगे.उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम,अद्वितीय और गौरवपूर्ण है. यह संस्थान मेधावी छात्रों के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रही है.

वहीं प्रशांत पंकज ने कहा कि कॉलेज के प्रशिक्षुओं के धैर्य, लगन और मेहनत का ही ये परिणाम है कि उन्होंने बीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए राजकीय शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त किया.बीपीएससी शिक्षकों को सम्मानित करते हुए महाविद्यालय परिवार भी आज गौरवान्वित हुआ है.उनका सपना है कि महाविद्यालय के प्रशिक्षु राष्ट्रपति द्वारा सम्मान पाएं.

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए.जिसमें श्रवण कुमार,कौटिल्य रोशन, काजल कुमारी, रूपा कुमारी, मुकुंद पाठक, नूतन कुमारी, लोकेश कुमार एवं सत्यम कुमार चौधरी ने शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया. वैष्णवी चौधरी,अनामिका कुमारी, सोनम कुमारी, राज रानी, कुमारी एवं अंजली कुमारी ने हृदयस्पर्शी गीत गाये जिसे दर्शकों ने काफी सराहा.श्वेता राज, जया, राजीव रोशन, राकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, जितेंद्र कुमार, ममता कुमारी, जूही, रानी कुमारी, शीतल कुमारी, मुन्नी कुमारी, खुशबू कुमारी और प्रसन्नता कुमारी ने अपने भाव नृत्य से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया.कार्यक्रम का मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मल कुमार चंचल एवं निधि नंदा ने किया.धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने किया.समारोह में स्मृति कुमुद, बसंत चौधरी,विनोद चौधरी निषाद,अभिषेक रंजन,अनूप लाल महतो, धनेश्वर महतो,सुशांत कुमार,अर्चना पंकज,कुंती देवी,पी के झा, अमिय कश्यप,डॉ. राम भरत ठाकुर के अलावे महाविद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी,पूर्ववर्ती एवं नियमित प्रशिक्षु एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.

error: Content is protected !!