Sunday, December 22, 2024
Patna

जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे दो युवकों को बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र के बाजार मैं देख बदमाशों ने दो युवकों को गोली मार दी । जख्मी पटना जिले के बेलक्षी थाना क्षेत्र के रौशन कुमार और बिट्टू कुमार है । जख्मी युवक को दोस्तों ने इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

जख्मी युवक ने बताया कि वह एक जन्मदिन की पार्टी से अपने घर लौट रहा था । रहुई बाजार में बाइक लगाकर सिगरेट पी रहा था । इसी दौरान कुछ बदमाश आकर गाली गलौज करते हुए बाइक हटाने के लिए बोला । बहस होने के बाद फायरिंग करने लगा जिससे दोनों को गोली लग गई।

थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी । तब तक जख्मी को परिजन इलाज के लिए लेकर चले गए थे । अभी तक किसी ने इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है । मामले की छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!