Monday, December 23, 2024
Patna

बिहार में मिला कोरोना का 2 मरीज,मचा हरकंप,एक आया असम से तो दूसरा केरल से..

पटना में कोरोना फिर लौट आया है। यहां दो संक्रमित मरीज मिले हैं। एक मरीज केरल से यात्रा करके वापस पटना लौटा है, जबकि दूसरे की ट्रैवल हिस्ट्री असम है। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिया है। हालांकि ये पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों मरीज कोरोना के नए जेएन.1 सब वैरिएंट से संक्रमित हैं।

 

 

एक मरीज के सैंपल की जांच आईजीआईएमएस में और दूसरे की एएसआईसी अस्पताल बिहटा में की गई है। स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह के मुताबिक पहले मरीज 29 साल का है, जो गर्दनीबाग का रहने वाला है, दूसरा मैरिज बांका का मूल निवासी है, लेकिन पटना में रहता है।

 

जेएन.1 सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट

 

केंद्र और राज्य सरकार ने जेएन.1 सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये वैरिएंट अब तक के स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है। सरकार की गाइडलाइन में विदेश से लौटे वायरल फीवर के मरीजों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों को संक्रमण को नियंत्रित करने और मरीजों के इलाज के माकूल इंतजाम करने को कहा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!