“उजियारपुर स्टेशन के पास मिथिला एक्सप्रेस से TTE ने यात्री को धक्का दे ट्रेन से निचे गिराया,पटना रेफर, कारण जान रह जाएगे दंग
Samastipur:दलसिंहसराय- समस्तीपुर रेलखंड पर स्थित उजियारपुर स्टेशन के पास एक निर्दय टीटीई ने मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का देकर एक यात्री को ट्रेन से निचे गिरा दिया।जिसके कारण उक्त यात्री का एक पैर कट गया। लोगों द्वारा अस्पताल मे भर्ती करवाया।जंहा से सदर अस्पताल व वहाँ से भी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। यात्री की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना अंतर्गत भटहर टिकुलिया पंचायत निवासी महेश प्रसाद कुशवाहा के 48 वर्षीय पुत्र नवल प्रसाद के रूप में हुई है।
यात्री के परिजन शशी भूषण ने बताया कि वे लोग सुगौली के है। केरल जाना था। जनरल टिकट कटा कर स्लीपर कोच में चढ़े थे। उजियारपुर स्टेशन के पास टीटीई आकर उन्हें ट्रेन से उतरने को कहा, नहीं तो जुर्माना के रूप में 500 रूपये की मांग की। परिजन का बताना है की रुपए नहीं देने के बाद टीटीई के द्वारा नवल किशोर को धक्का दे दिया गया। जिसके कारण वह ट्रेन से गिर गये।इससे मजदूर का पैर ट्रेन के चपेट में आकर कटने से वह जख्मी हो गया। बाद में आरपीएफ के जवान ने मजदूर को उजियारपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।
आगे बताया कि जेनरल कोच में भीड़ के कारण साधारण डिब्बे की जगह स्लीपर कोच में चढ़ गए। इसके बाद ट्रेन में सवार टीटीई ने उजियारपुर स्टेशन पर स्लीपर कोच से उतरकर साधारण कोच में जाने को कहा। जिस पर मजदूर ने किसी जंक्शन पर कोंच बदल लेने की बात कहा।लेकिन टीटीई नहीं माना और उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।
वहीं स्थानीय आरपीएफ कॉन्स्टेबल का बताना है कि, घायल व्यक्ति उजियारपुर स्टेशन पर खड़ा था और जैसे ही ट्रेन चलने लगी उक्त युवक ट्रेन में चढ़ने लगा। उसी दौरान घायल व्यक्ति का हाथ कोच के पायदान से छूट गया और वह नीचे आ गया। जिसमें वह घायल हो गया। पुरा मामला क्या है ऐसी घटना कही ना कही रेलवे पर सवालिया निशान छोड़ जाते है।ऐसे मामले मे दोषी व्यक्ति पर करवाई किया जाना चाहिए ऐसा स्थानीय लोगो का कहना था ।