Wednesday, January 22, 2025
Weather Update

Today’s weather;दिन का पारा फिर बढ़ रहा रात का 4.5 डिग्री घटा,मौसम में उतार-चढ़ाव जारी,रहे सावधान

Today’s weather;उत्तर बिहार के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का तापमान जहां फिर से बढ़ रहा है, वहीं रात के तापमान में पिछले 3 दिनों के दौरान 4.5 डिग्री की कमी आई है। िदन में गर्मी लग रही, जबकि रात में हल्की ठंड पड़ने लगी है। हालांकि, अभी जाड़े जैसी स्थिति नहीं आई है। ऐसे में इस मौसम में पूरी सतर्कता की जरूरत है। दिन में भी घर से बाइक से निकलें तो स्वेटर-मफलर जरूर रख लें। अन्यथा, शाम हो जाने पर परेशानी में पड़ सकते हैं।

 

उधर, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण जिले में भी मंगलवार से बादल छाने के आसार हैं। इसे लेकर अगले शुक्रवार तक बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक 29.5 रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 अधिक 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वैसे अगले 4 दिन चक्रवात के असर व बादल छाने से तापमान में कमी आ सकती है।

 

ये मौसम खतरनाक, रहिए सावधान नही तो पड़ सकते है बीमार ।

इस माह इस प्रकार बदल रहा तापमान

 

दिनांक अधि. न्यून.

 

01 दिसंबर: 27.7 18.5

 

02 दिसंबर: 26.4 17.5

 

03 दिसंबर: 28.4 15.0

 

04 दिसंबर; 28.5 14.0

Kunal Gupta
error: Content is protected !!