Wednesday, December 25, 2024
Weather UpdateSamastipur

“आज का मौसम:समस्तीपुर मे रात के तापमान में गिरावट जारी, पारा 8 डिग्री तक पहुंचा,और बढ़ेगी ठंड

आज का मौसम । समस्तीपुर का मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। रात में ठंडी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जबकि दिन का मौसम शुष्क बना हुआ है। वही दलसिंहसराय का मौसम भी शुष्क हो गया है ।आने वाले दिनों में भी रात और सुबह ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ने की उम्मीद है। जबकि दिन का मौसम शुष्क बना रहेगा। पूसा मौसम विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 17 दिसंबर तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बावजूद मौसम शुष्क रहेगा। दिन का तापमान 22 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है लेकिन रात का तापमान 9 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।

इस दौरान सुबह में हल्का कुहासा छाने के साथ ही पछुआ हवा 5 से 7 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। मौसम पूर्वानुमान का असर मंगलवार को जारी रिपोर्ट में भी देखने को मिला। दिन का तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया, जबकि बीती रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पूर्वानुमान के हिसाब से करीब 1 डिग्री कम और सामान्य स्तर से करीब 3.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

बता दें कि आने वाले दिनों में अब और ठंड बढ़ेगी और इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले 5 दिनों के तापमान में उतार-चढ़ाव तारीख अधि.ताप न्यू.ताप सामान्य स्तर से 12 दिसंबर 24.6 डिग्री 8.0 डिग्री 3.7 डिग्री कम 11 दिसंबर 25.0 डिग्री 9.0 डिग्री 3.1 डिग्री कम 10 दिसंबर 24.0 डिग्री 12.0 डिग्री 1.3 डिग्री ज्यादा 9 दिसंबर 24.8 डिग्री 16.0 डिग्री 5.3 डिग्री ज्यादा 8 दिसंबर 24.3 डिग्री 15.8 डिग्री 3.6 डिग्री ज्यादा खिली धूप में स्कूल जाते बच्चे। वही ठंड बढ़ने से गर्म कपड़ो की बिक्री मे बढ़ोतरी हो गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!