Wednesday, January 22, 2025
Weather UpdateSamastipur

“आज का मौसम;समस्तीपुर मे पछुआ चलने से सुबह-शाम सर्दी,आने वाले मे तापमान में होगी गिरावट, सब्जियों पर पड़ेगा असर

आज का मौसम;समस्तीपुर जिले मे जम्मू-कश्मीर के बर्फबारी वाले इलाके से हाेकर पहुंच रही पछुआ हवा की वजह से सुबह-शाम और रात में सर्द मौसम का असर दिखने लगा है। लेकिन, दिन में धूप खिलने से अभी कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत है।(समस्तीपुर का मौसम)(दलसिंहसराय का मौसम) मौसम मे अगले कुछ दिन तक तापमान में मामूली गिरावट का पूर्वानुमान है।

साथ ही सुबह में हल्का से मध्यम कोहरा छाने, मौसम शुष्क रहने और धूप खिलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी शैलेंद्र कुमार पटेल के अनुसार असली सर्दी का अहसास तब होता है, जब दिन का तापमान भी गिर जाता है। जब तक लगातार घना कोहरा नहीं रहेगा और दिन के तापमान में गिरावट नहीं होगी, कड़ाके की ठंड महसूस नहीं होगी। अभी कुछ दिन तक ऐसी स्थिति नहीं है।

मौसम का असर ।
ठंड का असर आलू पर भी पड़ सकता है। उत्पादन प्रभावित होने का खतरा भी है। किसानों को आवश्यक है कि आलू को ठंड से बचाएं।धीरे -धीरे तापमान गिरते जा रहा है, इसके प्रभाव से ठंड में भी बढ़ोतरी होती जा रही है। ठंड के असर से आलू के साथ सरसों व अन्य फसल भी प्रभावित हो सकती है।किसानों की बात करें तो फसलों का ठंड से बचाव आवश्यक है। अभी दिसंबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है और आलू के पत्ते पीले होने लगे साथ ही उसका डंठल भी सूखने लगी है।

अन्य सब्जियों पर भी पड़ेगा असर
जानकारों का मानना है कि ठंड का असर आलू के अलावा अन्य सब्जियों पर भी पड़ता है। जैसे लत्तीदार सब्जियों में कद्दू, कोहड़ा, बथुआ, करैला के साथ भिंडी, बैगन, पत्तागोभी, गांठ गोभी, हरी मिर्च सहित जमीन के अंदर होने वाले तमाम फसल जैसे गाजर, मूली आदि पर भी इसका कुप्रभाव पड़ सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!