Monday, November 25, 2024
Samastipur

आज का मौसम:बूंदाबांदी के साथ पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड,पारा गिर कर इतना निचे पहुंचा

आज का मौसम;Samastipur;मौसम के मिजाज पर आसमान में छाए बादल का असर बुधवार को तापमान पर दिन भर बना रहा। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ ही पछुआ हवा दिन के तापमान को 25 डिग्री पर पहुंचा दिया। जबकि रात का तापमान 16.5 डिग्री पर पहुंच गया। हालांकि रात का तापमान अपने समान्य स्तर से करीब 4.4 डिग्री अधिक रहा। ठंड की शुरुआत के साथ ही लोग सैरसपाटे के लिए परिवार के साथ निकलने लगे हैं। बुधवार को श्यामा माइ मंदिर के तालाब में लोगों ने नौका की सैर करते दिखे।

 

अगले 24 घंटा में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना अभी बनी हुई है। पूसा मौसम विभाग से जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम में आए बदलाव का असर तापमान पर पड़ने वाला है। पूर्वानुमान अवधि में दिन का तापमान 26 से 29 डिग्री और रात का तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

 

 

इस दौरान सुबह में हवा में नमी 80 से 90 फीसदी और दोपहर में 35 से 4 फीसदी तक रहने का अनुमान व्यक्त किया है। लेकिन बुधवार की सुबह हवा में नमी का स्तर 97 फीसदी रहा दोपहर तक घटकर 64 फीसदी पर पहुंच गया। यही कारण था कि सुबह में आसमान में बादल और वातावरण में कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की धूप के साथ हल्की पुरवा हवा मौसम को ठंडा बना रहा।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!