आज का मौसम;कई जिलों में होगी बारिश,उठे चक्रवातीय तूफान का दिखेगा असर,अलर्ट जारी
आज का मौसम;बिहार मे भी बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवातीय तूफान का असर देखने को मिलेगा।पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में इसका असर देखने को मिल रहा है।पटना में बादल छाए रहे और ठंडी हवा चलने से हल्की ठंड भी रही। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। शेष भाग आमतौर पर शुष्क रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचौंग पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण आंध्रप्रदेश तट के ऊपर से उत्तर की ओर बढ़ गया है।
इसके 90 से 100 किमी की गति से बापतला के करीब आंध्रप्रदेश तट को पार करने की संभावना है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है।
जबकि राज्य के न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिन तक कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके बाद 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है। वही सेहत को लेकर स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बच्चे,बूढ़े,बीमारी वाले लोगो को ठंड से बच कर रहने की सलाह दी है।