Monday, January 27, 2025
Patna

टाइगर्स क्रिकेट टीम ने वुल्फस टीम को 2 विकेट से हराकर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का बना चैम्पियन

पटना।मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम ने जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम को फाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में चैम्पियन बनने का गौरव हांसिल किया।मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम ने जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम को रोमांचक फाइनल मैच में 2 विकेट से हराकर मिथिला सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का चैम्पियन बनने का गौरव हांसिल किया।

 

उच्च विद्यालय वाट्सन के मैदान में सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।सत्यम कुमार ने 0 रन,राकेश कुमार ने 55 रन, राहुल ठाकुर ने 13 रन,अजय नायक ने 8 रन, आशीष झा ने 1 रन, अंकित सिंह ने 10 रन,समीर कुमार झा ने 9 रन, सुमित मिश्रा ने 0 रन, समर फैज ने 1 रन और दिलशाद अंसारी ने नावाद 10 रन बनाया।

 

मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के गेंदबाज शंकर कुमार ने 3 विकेट, नीरज कुमार ने 2 विकेट,मुहम्मद इकवाल, नवनीत कुमार और अंकित झा ने 1 – 1 विकेट लिया।जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम 20.3 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया। रंजीत कुमार ने 4 रन,मुहम्मद राजा ने 26 रन,क्षितिज ने 22 रन,शंकर कुमार ने 26 रन,नवनीत कुमार ने 10 रन,राहुल स्पार्टन ने 20 रन, नवीन कारक ने 1 रन, अंकित राज ने 2 रन , अंकित झा ने नावाद 3 रन और मुहम्मद इकवाल ने नावाद 10 रन बनाया।

 

 

जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम के गेंदबाज आशीष झा ने 2 विकेट, प्रभात चन्द्रा,अजय नायक, दिलशाद अंसारी,समर फैज और समीर कुमार झा ने 1 – 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टाऊन टाइगर्स क्रिकेट टीम के शंकर कुमार को दिया गया।मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शंकर कुमार को होटल किशोर के किशन कुमार के हाथों दिया गया।सर्व श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सत्यम कुमार को वार्ड पार्षद मनीष सिंह के हाथों दिया गया।

 

 

सर्व श्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मुहम्मद इकवाल को दिया गया।

वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार मुहम्मद इकवाल को चिराग पॉइंट के राहुल गुप्ता ने दिया।विजेता मधुबनी टाइगर्स क्रिकेट टीम को मधुबनी मेडिकल कॉलेज के तरफ से मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के हाथों ट्रॉफी व 2 लाख रुपया नकद दिया गया।उपविजेता जयनगर वुल्फस क्रिकेट टीम को मधुबनी नगर निगम के चेयरमैन अरुण राय व जिला परिषद अध्यक्षा बिन्दु गुलाब यादब के हाथों ट्रॉफी व 1 लाख रुपया नकद दिया गया।

 

आज के दिन सभी स्पॉन्सर एवम सीनियर क्रिकेटर्स को भी सम्मानित किया गया ।पारितोषिक वितरण समारोह में टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष प्रिय रंजन पाण्डेय, उपाध्यक्ष सर्वेश मिश्रा, सचिव बिनोद दत्ता, उपसचिव रवि कर्ण, कोषाध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, शिव कुमार, राहुल गुप्ता सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!