सोनपुर मंडल को टिकट चेकिंग तथा गैर किराया राजस्व अर्जित करने हेतु दक्षता शील्ड मिला
पटना।वैशाली रेल प्रेक्षागृह, हाजीपुर में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया । समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री बी.के.सिंह सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे।
सोनपुर मंडल के उल्लेखनीय प्रदर्शन हेतु मंडल को कुल 8 श्रेणियों में क्षेत्रीय रेल दक्षता शील्ड प्रदान किये गए।
मंडल के वाणिज्य विभाग को टिकट चेकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु *सर्वोत्तम टिकेट चेकिंग दक्षता शील्ड* तथा अन्य श्रोतों से राजस्व अर्जित करने हेतु *गैर किराया राजस्व दक्षता शील्ड* प्रदान किया गया।
इसके साथ ही सोनपुर मंडल को
राजभाषा अंतर मंडलीय दक्षता शील्ड,
सर्वोत्तम ट्रेन सेट शेड शील्ड,
टीआरडी शील्ड,
बिल रिकवरी शील्ड,
लेवल क्रॉसिंग तथा आरओबी/ आरयूबी सेफ्टी वर्क्स शील्ड तथा जन शिकायत (रेल मदद) निवारण शील्ड भी प्रदान किये गये।मंडल की तरफ से ये शील्ड मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक भूषण सूद के साथ संबंधित शाखा अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से ग्रहण किया गया।
आज के इस समारोह में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा वर्ष 2022-23 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के लिये कुल 110 अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन हेतु विभागों/मण्डलों के मध्य दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी प्रदान किया गया ।