Tuesday, November 19, 2024
Patna

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी,लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगे थे 10 लाख,गिरफ्तार

Patna;बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया गया है. दरअसल, नालंदा जिले के आकाश नाम युवक ने विशेष ऐप के जरिए धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मेल भेजकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी.

 

 

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. इंटरपोल की मदद से पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. छतरपुर जिले की पुलिस ने आरोपी को पटना के कंकड़बाग इलाके के द्वारिका कॉलेज से गिरफ्तार किया है. शनिवार को आरोपी को राजनगर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया.

 

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दो-तीन मेल किए थे. सभी में 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. रुपये नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके आधार पर धमकी भरे मेल को ट्रेस करते हुए आऱोपी को पकड़ने में मदद मिली.

 

 

धीरेंद्र शास्त्री को पहले भी मिल चुकी धमकी

 

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री को पहले भी कई बार इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं. इसी साल सितंबर में यूपी के बरेली के रहने वाले युवक ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. अनीस अंसारी नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखा था. उसने धीरेंद्र शास्त्री को कहा था कि ‘बाबा की मौत मंडरा रही है.’ इसे लेकर लेकर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने शिकायत की थी, जिस पर संज्ञना लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!