Samastipur;चाय दुकानदार पर हुई थी फायरिंग, एक गिरफ्तार,जमीन दिखाने के लिए घटना को दिया था अंजाम
Samastipur शहर के मोहनपुर रोड में चाय दुकानदार शंभू शाह की दुकान पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक वारिसनगर थाने के सारी गांव के तरुण सिंह का पुत्र वैभव कृष्ण उर्फ गोलू के रूप बताया गया है। जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी चंदन झा अब तक फरार है।
जमीन दिखाने के लिए गोलीबारी की घटना को दिया था अंजाम
सदर डीएसपी संजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मानवीय और तकनीकी की सूचना के आधार पर इस मामले में गोलू कुमार को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। गोलू ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि गोलीबारी की घटना से पूर्व चंदन झा के घर पर पूरी घटना की योजना बनाई गई थी। योजना बनी थी कि उसके यहां फायरिंग कर दहशत फैलाया जाएगा और उसकी जमीन दिखाई जाएगी।
योजना अनुसार उसकी दुकान पर जाकर मारपीट की गई और फिर हवाई फायरिंग की गई। सदर डीएसपी ने बताया कि इस घटना में फरार चल रहे चंदन झा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। चंदन को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने गोलू के अलावा घटना के दौरान प्रयुक्त की गई बुलेट भी जप्त की है। छापेमारी में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार
उधर ताजपुर पुलिस ने हथियार तस्करी के मामले में बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरबत सेना गांव निवासी मोहम्मद अकरम मियां के पुत्र मोहम्मद यूनुस आलम को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व इस मामले में पुलिस ने हथियार भी रिकवर की थी। सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अब जेल भेजा जा रहा है।