Saturday, January 11, 2025
Patna

स्टूडेंट से HOD ने मांगा प्यार:मेडिकल छात्राएं बोलीं-सर कहते पास करना है तो बाथरूम में चलो,FIR

Patna;सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा के वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी की स्टूडेंट्स ने एचओडी समेत 4 डॉक्टर्स और क्लर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं का कहना है कि एग्जाम में पास करने के लिए एचओडी ने उन्हें कमरे में बुलाकर किस करने की कोशिश की।एचओडी और डॉक्टर्स ने कहा कि पास होना है तो बाथरूम में चलो। मुझे प्यार करो, तो तुम्हें पास कर देंगे। इतना ही उन पर अश्लील बातें और प्यार करने के लिए भी फोर्स किया गया.छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने एचओडी विजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर निर्मल कुमार, डॉक्टर अजय कुमार और क्लर्क रविरंजन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

 

पहली छात्रा का आरोप

 

बुधवार को वायवा की परीक्षा थी। 2 बजे छुट्टी के बाद हम लोग रूम पर आ गए। फोन आया कि जल्दी कॉलेज आओ। एचओडी विजेंद्र प्रसाद सर ने बुलाया है। नंबर को लेकर बात करनी है। हम लोग कॉलेज पहुंचे। हम सभी को अलग-अलग रूम में ले गए। बोले- तुम्हारे इतने कम नंबर आए हैं। क्या करोगी। पास होगी या फेल। मैंने कहा पास होना है। वो बोले-उधर चलो, बाथरूम की ओर। मैंने मना किया तो जबरदस्ती पकड़ लिया। मैं रोने लगी तो मुझे छोड़ दिया। डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर जीतेश कुमार ने मुझे कपड़ा था। रात में प्रिंसिपल सर से शिकायत की। थाने में भी शिकायत की। अब महिला थाने में शिकायत की है।

 

दूसरी छात्रा का आरोप

 

हम लोग ओटी असिस्टेंट हैं। वायवा की परीक्षा थी। परीक्षा देकर घर लौटे तो हमें कॉलेज बुलाया गया। सभी लड़कों को गेट पर रोक दिया। लड़कियों को एक-एक कर के अंदर बुलाया। अंदर एचओडी समेत 5 डॉक्टर थे। सभी शराब के नशे में थे। उन्होंने कहा कि पास होना चाहती हो या फेल होना चाहती हो। मैंने कहा पास होना है सर। पास करेंगे, तुम्हें टॉप करेंगे तो मेरे लिए क्या करोगी। डॉक्टर विजेंद्र प्रसाद ने कहा कि तुम मेरे लिए क्या कर सकती हो। डॉक्टर निर्मल कुमार ने कहा कि सर का आशीर्वाद लो। मैं झुककर विजेंद्र और निर्मल सर के पैर झुने लगी तो। दोनों ने मुझे पकड़ लिया और किस करने लगे। प्रिंसिपल से शिकायत की तो कहा कि सुबह में लिखित शिकायत करना। सुबह 2 घंटे के इंतजार के बाद वो मिले। उन्होंने कहा कि मैं इसे फॉरवर्ड कर दूंगा। तुम्हें जो करवा है करो।

 

 

छात्राओं ने गुरुवार को मामले की महिला थाने में शिकायत की थी।

इस घटना के बाद सभी छात्राओं ने गुरुवार को पावापुरी ओपी महिला थाने में एचओडी समेत 5 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है। छात्रों ने बताया कि वे लोग ट्रेड ओटी असिस्टेंट की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।पावापुरी ओपी प्रभारी अनिता कुमारी ने बताया कि एचओडी और चार अन्य लोगों के खिलाफ छात्राओं का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

 

क्या बोले प्रिंसिपल

 

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक टीम का गठन किया है। विभाग के एचओडी एवं अन्य डॉक्टर से भी उनका पक्ष जाना गया है। वे लोग आरोप को बेबुनियाद बता रहे हैं। हालांकि छात्राओं का कहना है कि उन लोगों का यौन उत्पीड़न किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!