Friday, December 27, 2024
Patna

स्कूल ट्रिप पर छात्र के साथ ‘रोमांटिक हुई टीचर’,मामला पकड़ा तुल तो हो गई सस्पेंड

Patna.कर्नाटक में एक स्कूल ट्रिप के दौरान ली गईं छात्र और टीचर की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. गुरुवार को सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया. लोक शिक्षण उप निदेशक (डीडीपीआई) पी. बेलंजनप्पा ने सरकारी आदेश जारी कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने और उसे निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

 

दरअसल अभिभावकों ने ट्रिप के दौरान एक छात्र के साथ फोटो शूट करने के लिए प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. गुरुवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुईं. तस्वीरों में प्रधानाध्यापिका, छात्र के साथ आपत्तिजनक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं.यह घटना तब हुई जब चिक्काबल्लापुर जिले के चिंतामणि तालुक के एक गांव के सरकारी स्कूल के छात्र ट्रिप पर थे. अभिभावकों ने टीचर के व्यवहार को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) से शिकायत कर जांच की मांग की.

 

अभिभावकों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने और उचित कार्रवाई की मांग करने के बाद चिंतामणि खंड शिक्षा अधिकारी उमादेवी ने स्कूल का दौरा किया. यात्रा पर गए स्कूल के साथी शिक्षकों, छात्रों और रसोई कर्मियों से बीईओ ने अलग-अलग पूछताछ की.उन सभी ने कहा कि उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया कि प्रधानाध्यापिका ने छात्र के साथ फोटो कब ली. हालांकि बीईओ की रिपोर्ट में की गई अनुशंसा के अनुसार शिक्षक के आचरण के विपरीत कार्य करने पर विभागीय जांच की अनुशंसा के तहत शिक्षक को सेवा से निलंबित कर दिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग (डीडीपीआई) के उप निदेशक पी. बैलंजनप्पा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

 

ये दी सफाई :

 

डीडीपीआई द्वारा जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि आरोपी प्रधानाध्यापिका ने पूछताछ में कहा, ‘जब वे स्कूल टूर के दौरान मनोरंजन के लिए गाने गा रहे थे, तब हमने फोटो खींची. बच्चों के साथ गलत इरादे से व्यवहार नहीं किया गया.’बेंगलुरु मेट्रो में टीचर से छेड़छाड़ : उधर, बेंगलुरु मेट्रो में एक महिला टीचर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई है कि एक शराबी व्यक्ति ने मेट्रो में उसे गलत तरीके से छुआ और उसका यौन उत्पीड़न किया. घटना 25 दिसंबर को मैजेस्टिक मेट्रो स्टेशन पर हुई और देर से सामने आई. चामराजपेट के पास स्थित एक हाई स्कूल में शिक्षिका, 24 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर उप्पारापेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

 

शिकायत के मुताबिक वह 25 दिसंबर को शाम करीब 6:45 बजे व्हाइटफील्ड होते हुए नेशनल कॉलेज मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी. मैजेस्टिक स्टेशन के पास रूट बदलने के लिए उतरते समय उसी कोच में सवार आरोपी ने उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ. टीचर ने इसकी जानकारी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दी. पता चला है कि सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया और उप्पारापेट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!