Tuesday, March 4, 2025
Patna

5 करोड़ जीतने वाले सुशील कुमार ने किया कमाल, अब BPSC पास कर बने शिक्षक

पटना।बिहार के सुशील कौन बनेगा करोड़ पति के पहले विजेता बन कर पांच करोड़ रुपए जीत देश में बिहार सहित अपना काम कमाने वाले सुशील कुमार ने एक बार फिर कमाल किया है। अब वह बीपीएससी पास कर एक बार फिर से कमाल कर दिया है।

 

उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 6 से 8 और 11 से 12 के लिए परीक्षा दिया था, दोनो परीक्षाओं में उन्होंने बाजी मारी है। सुशील कुमार ने वर्ष 6 से 8 की परीक्षा में सोशल साइंस में 1692 वा रैंक लाया है, जबकि +2 में मनोविज्ञान में 119 वां रैंक लाकर एक बार फिर सब को चौंका दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!