Sunday, November 24, 2024
CareerSamastipur

“Success Story;खराब माली हालत के बाद भी आशा बहु की बेटी अनीसा बनी प्रशाखा पदाधिकारी

Success story;बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नही है।बिहार के बेगूसराय जिलें के बरौनी में घर की खराब माली हालत एवं संसाधन के अभाव के बावजूद अपने अडिग इच्छा शक्ति एवं कठिन परिश्रम की बदौलत फुलवरिया की अनीसा अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर चयनित होकर न सिर्फ बरौनी व आसपास के क्षेत्र के बल्कि जिला के युवाओं के लिए आदर्श बनी है। स्टाफ सलेक्शन कमिशन द्वारा 2 वर्ष पूर्व अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए आमंत्रित किए गए परीक्षा फॉर्म के शनिवार की शाम आए परिणाम में अनीसा चयनित हुई है।

अनीसा के चयन से न सिर्फ परिवार व सागा संबंधियों में बल्कि गांव के लोगों में भी खुशी का माहौल है। मूलत कपड़ों की धुलाई के पेशे से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अनीसा के पिता अरुण कुमार रजक की फुलवरिया के दरगाह मोहल्ला में एक छोटा सा लॉन्ड्री चलाते है। जबकि अनीसा की मां रेखा देवी आशा बहू का कार्य करती है।

अनीसा के छोटे भाई हिमांशु ने बताया कि अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित अनीसा का पढ़ाई बचपन से ही हॉबी रही है। जिस कारण वह अपने अधिकांश परीक्षा में अच्छे अंक से सफल होती रही है। अनीसा ने कहा कि बरौनी में जहां उनका पैतृक आवास है वह काफी पिछड़ा एवं शिक्षा की अलख से अभी भी काफी दूर है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!