Thursday, December 26, 2024
Patna

Success Story;बिहार एपीओ में मेधा का बजा डंका, रिजल्ट आते ही इन घरों में खुशी की लहर

Success Story;patna;बिहार लोकसभा आयोग ने एपीओ (सहायक अभियोजन अधिकारी) के लिए ली गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम की सूचना जैसे ही गोरखपुर पहुंची, यहां के कई घरों में खुशी की लहर दौड़ गई। गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले कई मेधावियों के नाम उसमें चमक रहे थे। पहली से लेकर अलग-अलग रैंक में अपनी जगह बनाकर मेधावियों ने अपनी मेधा का डंका बजवाया था।

 

तारामंडल निवासी सतीश राय के पुत्र उत्कर्ष राय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उत्कर्ष ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय एलएलबी और नेशनल ला विश्वविद्यालय जोधपुर से एलएलएम करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। उत्कर्ष के पिता सीनियर फाइनेंशियल एडवाइजर व रोटरी इंटरनेशनल गोरखपुर इकाई के पूर्व सचिव हैं।

 

बड़हलगंज क्षेत्र के पोहिला गांव के रहने वाले चंद्रमोहन त्रिपाठी के पुत्र सुनील कुमार त्रिपाठी को 33 वीं रैंक मिली है। सुनील ने सेंट एंड्रयूज कालेज से एलएलबी और प्रयागराज विश्वविद्यालय से एलएलएम की डिग्री हासिल की है। गगहा क्षेत्र के हरपुर हरिपरापार निवासी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत डा. विनोद दुबे की पुत्री मधुबाला दूबे का भी चयन हुआ है।

 

मधुबाला ने सेंट एंड्रयूज कालेज से एलएलबी किया है। व अपनी सफलता का श्रेय पिता विनोद, मां वैजयंती देवी, बड़ी बहना विनीता दुबे और छोटे भाई के साथ-साथ अपने गुरुजनों व मित्रों को देती हैं। इसी परीक्षा में जिले के डुमरी गांव के आशुतोष कुमार मिश्र को 196वीं रैंक मिली है। वह अपनी सफलता का श्रेय पिता राम प्रकाश मिश्र व माता मंजू मिश्रा को देर रहे हैं।

 

सहजनवां में बनाया जाएगा फ्लाईओवर: योगी

सहजनवां में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। रविवार को एनेक्सी भवन सभागार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहजनवां में फ्लाईओवर बनाने का निर्देश दिया। इस बात की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण करने में जिलाधिकारी सहयोग करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षाकी।

 

उन्होंने कहा कि मार्च 2024 तक इस मार्ग का काम हर हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश भी दिया। यदि गुणवत्ता में कोई कमी मिले तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने गोरखपुर-सोनौली और गोरखपुर-पूर्वोत्तर तक बनने वाले मार्गों के प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग के कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

 

उन्होंने गोरखपुर से सिलीगुड़ी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे एवं गोरखपुर से शामली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का काम तेज करने का निर्देश दिया। बैठक से निकलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का बड़ा संजाल है। एक लाख 12 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग मौजूद हैं। जो काम चल रहे हैं, उसके पूरा होने से दो लाख किलोमीटर से अधिक का राष्ट्रीय राजमार्ग का नेटवर्क प्रदेश में नजर आएगा।

 

उन्होंने कहा कि जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन रिंग रोड के मार्ग की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास को लेकर जो सोच है, उसे प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा रहा है। बैठक में सांसद रविकिशन शुक्ल, महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक, प्रमुख सचिव पीडब्लूडी अजय चौहान आदि ने बधाई दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!