Sunday, December 22, 2024
CareerSamastipur

Success Story;मनीला का असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के पद पर हुआ चयन,लोगो ने दिया बधाई

Success Story;samastipur;-बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी एपीओ APO का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। परीक्षा का परिणाम आते ही कई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसमें साक्षात्कार के लिए 1458 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था।जिसके बाद पीडीएफ में 541 मेधा सूची जारी किया गया है।

इस मेधा सूची में साठा पंचायत के निवासी उमाकांत चौधरी एवम अंजू कुमारी एएनएम की पुत्री व दलसिंहसराय के चक्खब्बी निवासी राज किशोर मिश्रा की पुत्रवधु मनीला कुमारी का एपीओ ( असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर) के पद पर सलेक्शन हुआ.अंजू के पति पंकज मिश्रा ने इस खुशी पर बधाई दिए है।इस अवसर पर दलसिंहसराय शहर के फिजिशियन और डाइबेटिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर चंदन कुमार चौधरी ,डॉक्टर बुलबुल चौधरी ने मनीला कुमारी को बधाई दी।

इस सफलता पर बड़ी संख्या में लोग बधाई दे रहे हैं। खासकर परिवार वालों के बीच इस सफलता के बाद खुशी छा गई है। मनीला को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।इस अवसर पर  दलसिंहसराय मे खुशी का माहौल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!