Tuesday, December 24, 2024
CareerSamastipur

“Success Story ;सुष्मिता बनी सहायक अभियोजन अधिकारी,जाने सफलता की कहानी

Success Story ;Samastipur;बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 541 सहायक अभियोजन अधिकारी का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमे शाहपुर पटोरी क्षेत्र के मशहूर दंत चिकित्सक स्वर्गीय बीएल झा के पौत्री, शंभू झा एवं अल्पना झा की पुत्री नगर क्षेत्र के हवासपुर बाबू टोल निवासी कुमारी सुष्मिता ने सहायक अभियोजन अधिकारी पद के रूप में सफलता पाई है।

बताया जाता है कि सुष्मिता ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से प्रारंभ किया। 2021 में चकसलेम प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय से मैट्रिक में उत्तीर्ण होकर इंटर एवं ग्रेजुएशन की पढ़ाई स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय से किया। वहीं कानूनी शिक्षा एसकेजे लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर में लिया। एपीओ के लिए सफलता पाने पर क्षेत्र के बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि ने बधाई दिया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!