Thursday, December 26, 2024
Patna

5 दिन से छात्रा लापता:दादी के साथ शादी समारोह में गई थी,पुलिस बता रही प्रेम प्रसंग का मामला

पटना।बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव की नाबालिग छात्रा का पिछले 5 दिनों से कुछ पता नहीं चल रहा है। लड़की शादी समारोह में गई थी, जहां से लौटकर वो घर नहीं आई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

 

 

रेखा देवी ने बताया कि 20 दिसंबर को उसकी बेटी अपनी दादी के साथ कोथवा गांव शादी समारोह में गई थी। इस बीच अचानक कुछ काम होने की वजह से बच्ची को छोड़कर दादी वहां से लौट आई। उसी गांव में उसकी ननद सीमा देवी रहती है। उससे जब भी संपर्क करती तो वो बहाना बना देती थी।बोलती थी उसे कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार भेज दिया हूं। उसके बाद हमलोग कोथवा गांव बेटी से मिलने के लिए पहुंची, लेकिन वो नहीं मिली। सीमा देवी ने कहा कि तुम्हारी बेटी को दूसरी जगह भेज दिए हैं, हम जब चाहेंगे तभी आएगी। उसने मेरी बेटी पर फोन चोरी का आरोप लगाया है।

 

 

लापता छात्रा की फाइल फोटो

पीड़ित मां रेखा देवी ने ननद पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने लिखित शिकायत खगौल थाने में दी है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर हमारे बेटी को कुछ भी होता है, तो सारी जिम्मेदारी पुलिस को होगी।

 

इस संबंध में खगौल थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि एक छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है। प्रेम-प्रसंग का मामला लग रहा है। परिजनों की ओर से मोबाइल नंबर दिया गया है। उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!