Sunday, December 22, 2024
Indian RailwaysSamastipur

“special train:21 और 28 दिसंबर को सहरसा-अंबाला के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन,देखें रूट,भीड़ की वजह से रेलवे का फैसला

special train:Samastipur: अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे मुख्यालय ने समस्तीपुर दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल होते हुए सहरसा अंबाला कैंट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है । यह ट्रेन सहरसा से 21 और 28 दिसंबर को शाम के 7:30 पर खुलेगी। इस ट्रेन की सभी 21 कोच साधारण श्रेणी के होंगे। इस ट्रेन में यात्री टिकट लेकर सीधा यात्रा कर सकेंगे।

क्या बोले DRM

DRM विनय श्रीवास्तव ने बताया कि महापर्व छठ के बाद अभी भी ट्रेनों में रस चल रही है। अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे मंत्रालय ने 21 और 28 दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया। यह ट्रेन सहरसा से शाम के 7:30 पर खुलेगी जबकि यह अगले दिन रात के 11:15 पर अंबाला पहुंचेगी।

भैया समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ट्रेनखासकर मजदूर वर्ग के लोगों को ढोने के लिए यह ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल होते हुए चलेगी । इन रूटों पर इस ट्रेन के परिचालन से इस क्षेत्र के अधिकतर वैसे मजदूर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा। खास कर हरियाणा, पंजाब और हरियाणा में काम करते हैं

समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, समस्तीपुर दरभंगा सीतामढ़ी रक्सौल होते हुए चलेगी। इन रूटों पर इस ट्रेन के परिचालन से इस क्षेत्र के अधिकतर वैसे मजदूर तबके के लोगों को लाभ मिलेगा।

21 साधारण कोच लगाए जाएंगे

इस ट्रेन की सभी कोच साधारण होंगे इस ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को पहले टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी यात्री टिकट खरीदारी के बाद सीधा इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे वहीं इस ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे के नियमावली के अनुसार तीन दिन पूर्व भी यात्री टिकट काउंटर से टिकट कटा सकेंगे।

खबरें और भी हैं…

Kunal Gupta
error: Content is protected !!