Saturday, January 4, 2025
dharamPatna

“पटना के मंदिरों में विशेष तैयारी;नए साल पर महावीर मंदिर में बनेगा 20 हजार किलो नैवेद्यम,सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भव्य भंडारा

“पटना के मंदिरों में विशेष तैयारी है,नए साल का स्वागत हर कोई भगवान का आशीर्वाद लेकर करना चाहता है। 2024 के स्वागत को लेकर पटना के मंदिरों ने भी तैयारियां पूरी कर ली है। महावीर मंदिर में नए साल के आगमन पर 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। 31 दिसंबर की सुबह से ही 70 से अधिक तिरुपति के दक्ष कारीगर नैवेद्यम तैयार करने में जुट जाएंगे। नए साल पर सुबह 5 बजे से भक्तों के लिए महावीर मंदिर का प्रवेश द्वार खुल जाएगा। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां होंगी। मंदिर के तीनों शिखरों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा।

अयोध्या से आएंगे 6 पुजारी

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि नये साल के आगमन पर बड़ी संख्या में भक्त मंदिर आते हैं। इसको देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से तैयारियां की गई है। अयोध्या से 6 पुजारी इस आयोजन के लिए विशेष रूप से आ रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए महावीर मंदिर के स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। इसके अलावा जिला पुलिस-प्रशासन से 120 पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेंगे।

सिद्धेश्वरी काली मंदिर में भव्य भंडारा का होगा आयोजन

वहीं, बांस घाट स्थित सिद्धेश्वरी काली मंदिर में विशेष सजावट की जाएगी। मंदिर के पुजारी गौरव पांडे ने कहा कि शाम में भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में खीर, सब्जी, पूरी, हलवा, आदि चीजें रहेंगी। माता के दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से ही पट खुल जाएंगे, जो की रात 10 बजे तक दर्शन के लिए खुले रहेंगे। कोलकाता के फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी। मंदिर के गेट को बैलून से सजाया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष गार्ड की भी तैनाती की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!