Monday, December 23, 2024
EducationPatna

Success Story;सोनम को APO में मिला 16वां रैंक,जानिए कैसे हासिल की सफलता 

Success Story;बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक अभियोजन पदाधिकारी एपीओ APO का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया। परीक्षा का परिणाम आते ही कई लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसमें साक्षात्कार के लिए 1458 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था।

 

 

जिसके बाद पीडीएफ में 541 मेधा सूची जारी किया गया है। इस मेधा सूची में अत्यंत पिछड़ा वर्ग से शेखपुरा जिले के बरबीघा के सोनम कुमारी ने 16वां रैंक लाकर जबर्दस्त सफलता अर्जित की है । अत्यंत पिछड़ा वर्ग से कुल 87 परीक्षार्थियों का चयन किया गया है।

 

 

बधाई देने वालों का लगा तांता

 

सोनम कुमारी बरबीघा बाजार के व्यवसायी उमेश कुमार गुप्ता उर्फ छबीला जी की पुत्री है। उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सोनम की प्राथमिक तौर पर पढ़ाई लिखाई बरबीघा से ही हुई। तैलिक बालिका स्कूल से पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई पटना के सेंट जेवियर स्कूल से इंटर किया।

 

उसके बाद वाराणसी से एलएलबी और एलएलएम बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करने के बाद परीक्षा की तैयारी में जुटी और सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में यह सफलता प्राप्त की है। सोनम की इस सफलता पर बड़ी संख्या में लोग बधाई दे रहे हैं। खासकर परिवार वालों के बीच इस सफलता के बाद खुशी छा गई है। सोनम को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!