Wednesday, January 22, 2025
Patna

Facebook Love;लड़की को फेसबुक पर सिपाही से हुआ प्यार,पहुंची बिहार,फिर थाने मे हुई धूमधाम से शादी 

Facebook Love;patna;उतर प्रदेश के बलिया की रहने वाली लड़की को रेलवे पुलिस के जवान विकास कुमार से फेसबुक पर प्यार हो गया. इसके बाद वह बलिया से रेलवे थाना मुजफ्फरपुर पहुंच गई. मुजफ्फरपुर में रेलवे के एसपी कुमार आशीष की पहल पर मेंस पुलिस एसोसिएशन के लोगों ने रेल थाना परिसर में स्थित रेलवे के परिसर में स्थित मंदिर में शादी करवा दी. सोशल मीडिया पर प्यार के बाद रेलवे थाने में हुई यह शादी चर्चा में है.

 

 

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के रेल थाने में पदस्थ सिपाही विकास कुमार को फेसबुक पर यूपी के बलिया की रहने वाली लड़की से प्यार हो गया. लड़की लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसकी और विकास की बातचीत होती रही. इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. लड़की यूपी से मुजफ्फरपुर रेल एसपी के कार्यालय पहुंची और शादी की गुहार लगाई.

 

इसके बाद रेलवे के एसपी डॉक्टर कुमार आशीष को उसने पूरी बात बताई. दोनों के प्यार को देखते हुए रेल एसपी के आदेश पर रेल सिपाही यूनियन के अधिकारियों ने शादी का इंतजाम किया. इसके बाद लड़की की शादी रेल थाने में विकास कुमार से करवाई गई. शुक्रवार को मंदिर और कोर्ट में भी दोनों की शादी विधि विधान से कराई गई.

 

 

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रूपनारायण यादव ने बताया कि हमारे यहां एक सिपाही जो ट्रेनिंग में है, उसका उत्तर प्रदेश के बलिया की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आज लड़की एसपी से मिलने पहुंची थी. एसपी ने मामले को सुना और कहा कि दोनों के मामले में उचित कदम उठाया जाए. इसके बाद हम लोगों ने दोनों के सच्चे प्यार को देखते हुए थाने में ही शादी करवा दी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!