Saturday, December 21, 2024
Patna

OMG;महिला तस्कर होठ लाली के चौंकाने वाले खुलासे,दो घंटे में 4000 की इनकम,2 हजार लिपिस्टिक पर खर्च

Patna;पटना के चीना कोठी इलाके से गिरफ्तार महिला तस्कर होठ लाली ने कई अहम खुलासे किए हैं। पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला तस्कर ने बताया कि 2 घंटे में 4 हजार रुपए की अधिक की कमाई करती है। जिसमें 2 हजार रुपए लिपस्टिक और ड्रेस पर खर्च करती है।

 

 

DSP विधि व्यवस्था कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी चीना कोठी इलाके में होठ लाली नामक महिला ड्रग्स की बिक्री करती है। इसके आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पति के साथ मिलकर लंबे समय से ड्रग्स बेचने का काम कर रही है। पति ड्रग्स की पुड़िया लाने का काम करता है।

 

 

बुद्धा कॉलोनी थाना

पुलिस के होश तब उड़ गए, जह उसके प्रत्येक दिन की इनकाम का खुलासा किया। महिला तस्कर ने बताया महज 2 घंटे में 4 हजार रुपए से अधिक की उसकी इनकम है। 250 रुपए का पुड़िया 350 से 400 तक में बेचती है। प्रत्येक दिन 40 से अधिक पुड़िया बेच लेती है। इस काम मे पति सहयोग करता था।

 

दरअसल, पुलिस को बुद्धा कॉलोनी थान क्षेत्र स्थित चीना कोठी इलाके में गुरुवार को ड्रग्स की खेप आने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को ड्रग्स की 5 पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसका पति फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिसके पास 5 ड्रग्स की पुड़िया भी बरामद किया गया है। लेकिन मौके से आरोपी पति फरार हो गया। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!