Sunday, December 22, 2024
sportsPatna

Senior Division Football League में रैनबो फुटबॉल क्लब व राज मिलक विजयी,नीतीश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

Senior Division Football League;पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में गुरुवार को राजकुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में खेले गए मैचों में रैनबो फुटबॉल क्लब और राज मिल्क ने जीत दर्ज की। वीएन शर्मा इंस्टीच्यूट खेल मैदान, खगौल (दानापुर स्टेशन) में चल रही इस लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में रैनबो फुटबॉल क्लब ने पीएसएफए को 4-1 से और राज मिल्क एफसी ने पटना वारियर्स एफसी को 2—1 से हराया।

पहले मुकाबले में रैनबो ने पीएसएफए को 4—1 से हराया। रैनबो की ओर से गोल करने की शुरुआत सुमित कुमार ने 7वें मिनट में किया जिसको खत्म 8वें मिनट में विपक्षी टीम के अमित कुमार ने किया। रैनबों के लिए नीतीश राज ने खेल के 13वें, सत्यम ने 32वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3—1 कर दिया। पहला हाफ समाप्ति से पहले खेल के 44वें मिनट में पुन: सुमित ने गोल दागकर स्कोर 4—1 कर दिया। खेल के दूसरे हॉफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर सकीं. इस तरह रैनबों ने 4—1 से जीत दर्ज की। रैनबों के नीतीश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी संजीव कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। मैच के रेफरी अभय कुमार, किशन कुमार, सुनील कुमार, हरेंद्र कुमार थे।

दूसरे मैच में राज मिल्क एफसी ने पटना वारियर्स एफसी को 2-1 से हराया। राज मिल्क की ओर से मो. तौहिद ने खेल के 27वें और 36 वें मिनट में गोल दागा। पटना वरियर्स की ओर से एक मात्र गोल धन्नजय सिंह ने खेल के 20वें मिनट में गोल किया। राज मिल्क के निमेश को पीला कार्ड दिखाया गया। राज मिल्क के खिलाड़ी मो. तौहिद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना वारियर्स के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने दिया। मैच के रेफरी हरेंद्र कुमार यादव, किशन कुमार, सुनील कुमार और गौरव राज थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!