Sunday, December 22, 2024
PatnaVaishali

स्कॉर्पियो ने घर के दरवाजे पर बैठी बहनों को कुचला,एक 7 महीने की थी प्रेग्नेंट,दोनों की मौत

पटना।वैशाली के महुआ की फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 में एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने दो चचेरी बहनों को कुचल दिया। एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को सदर अस्पताल भेजे जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।वहीं, घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर भाग निकलने में कामयाब हो गया। जबकि लोगों ने नंबर नोट कर लिया है। दोनों मृतक चचेरी बहन है।

 

 

मृतकों की पहचान महुआ थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर 6 के परसौनिया निवासी रमेश पासवान की 22 वर्षीय पत्नी बॉबी देवी और दूसरी 16 वर्षीय रूबी कुमारी के रूप में हुई है। बॉबी की शादी 11 महीने पहले हुई थी और 7 महीने की गर्भवती थी। रूबी 12 वीं की छात्रा थी।

 

घटना के बाद लोगों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। महुआ थाना के पुलिस अधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!